Gk Quiz : कौनसी चीज़ को अँधा भी देख सकता है ?

By Gk Online Test

Updated On:

aisi kaun si chij hai jo anda bhi dekh sakta hai
Follow Us
Gk Quiz : अंतर्गत रोचक और महत्वपूर्ण पर्श्नों को लेकर आये है जैसे की Aisi kaun si chij hai jo andha bhi dekh sakta hai ?  इस प्रकार के  Interesting Gk Question को अपने साथियों को भी पूछ सकते हो जिससे उसका भी मनोरंजन के साथ ही साथ तार्किक सोंच विकसित होगी क्योंकि इस लेख में gk के रोचक सवाल तो होगा ही साथ ही साथ कर्रेंट अफेयर्स और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों  को जोड़ने का प्रयास किये है इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े और अपना ज्ञान विकसित करें !

Gk Quiz के महत्वपूर्ण और रोचक सवाल : –

प्रश्न 01 – किस देश में सूर्य कभी नहीं डूबता है ?

उत्तर – नार्वे एक ऐसा देश है जहाँ रात भी नहीं होता, ऐसा भी कहा जा सकता है |

प्रश्न 02 – किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है ऐसा माना जाता है ?

उत्तर – नार्वे देश में जिसे कंट्री ऑफ़ मिडनाइट सन’ (Country of Midnight Sun) भी कहा जाता है |

प्रश्न 03 – ऐसी कौनसी चीज़ है जिसे खाने से पहले नहीं दिखती ?

उत्तर – ठोकर (मजाकी सवाल जो आपके दिमाग की परख करें ) |

प्रश्न 04 – टुथपेस्ट अलग-अलग रंग का क्यों होता है ?

उत्तर – दरअसल टुथपेस्ट का रंग अपनी Property को दर्शाते हैं जैसे की किसी टुथपेस्ट का रंग लाल है तो वह मसढ़ों को कीटाणुओं से बचाता है तो वही टुथपेस्ट का रंग सफेद है तो वह आपके दातों को मजबूत बनाता है और अगर टुथपेस्ट का रंग नीला है तो वह आपके मुंह से दुर्गन्ध को दूर भगाता है. लोगो का ऐसा कहना है |

प्रश्न 05 – वह क्या है, जिससे जितना काम लो वह उतनी ही बड़ी होती जाती है ?

उत्तर – बुध्दि से जितना वर्क करोगे वहा उतना ही विकसित होता जायेगा |

प्रश्न 06 – कौनसी चीज़ को अँधा भी देख सकता है ?

उत्तर – दरअसल इसका जवाब अँधेरा होगा क्योंकि एक अंधे (दिव्यांग) को अँधेरा के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता है |

प्रश्न 07 – वह कौन सी चीज है जिसे बोलने मात्र से ही टूट जाती है ?

उत्तर – मौन जोकि बोलने के बाद टूट जाती है |

प्रश्न 08 – किस देश में एक भी रेल गाड़ी नहीं है ?

उत्तर – आइसलैंड में कोई भी रेल गाड़ी नहीं चलती और कौनसा – कौनसा देश है जहाँ रेल गाड़ी नहीं चलती कमेंट करके जरुर बताये |

आभार : –

आशा करते है दोस्तों उपर्युक्त रोचक सवालों में से बहुत से प्रश्नों का जवाब, आपको पहले से ही पता रहा होगा फिर आपने अपना कीमती समय हमारे इस लेख / Gk Quiz को दिया इसके लिए बहुत - बहुत धन्यवाद !

Disclaimer:-

Leave a Comment