ऐसा क्या है ? जो जितना ज्यादा बढ़ता है उतना कम दिखाई देता है | Gk ke Rochak Sawal

By Gk Online Test

Published On:

Gk ke Rochak sawal
Follow Us

Gk Online Test : अंतर्गत रोचक और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण पर्श्नों को लेकर आये है जैसे की ऐसा क्या है ? जो जितना ज्यादा बढ़ता है उतना कम दिखाई देता है | इस प्रकार के Interesting Gk Question को अपने साथियों को भी पूछ सकते हो जिससे उसका भी मनोरंजन के साथ ही साथ तार्किक सोंच विकसित होगी क्योंकि इस लेख में gk ke Rochak Sawal तो होगा ही साथ ही साथ पहेलियाँ और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को जोड़ने का प्रयास किये है इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े और अपना ज्ञान विकसित करें !

Gk Quiz के महत्वपूर्ण और रोचक सवाल : –

प्रश्न 01-  क्या आपको पता है सबसे पहले सूरज कहां डूबता है।

 सही जवाब – ब्रिटेन l

प्रश्न 02 – दुनिया मे सबसे अधिक पुस्तकालय किस देश में हैं ?

सही जवाब –  भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा पुस्तकालय है|

प्रश्न 0 3 – भारत में सबसे ज्यादा नमक कहा होता है?

सही जवाब –  गुजरात

 प्रश्न 0 4–  सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन सा है ?

सही जवाब – बास

 प्रश्न 05 – भारत में भारत रत्न किसके द्वारा दिया जाता है?

सही जवाब – भारत के राष्ट्रपति द्वारा ।

प्रश्न 0 6 – हिंदी को किस लिपि में लिखी जाती है?

सही जवाब – देवनागरी ।

प्रश्न 07 – रोटी में घी लगाकर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

सही जवाब – डायबिटीज की बीमारी l

प्रश्न 08– वह क्या है जिसे हमेशा पीटने के लिए ही बनाया गया  है?

सही जवाब – ढोल और क्या होगा कमेंट में बताये l

प्रश्न 09 – वह कौन है जो घर की रानी है, मगर घर उसकी नहीं ?

सही जवाब – नौकरानी l (पहेलियां)

प्रश्न  10 – ऐसा कौन सा फल है जिसके पेट में दांत ही दांत होते हैं?

सही जवाब – अनार l (पहेलियां)

प्रश्न  10 – ऐसा क्या है जो जितना ज्यादा बढ़ता है उतना ही कम दिखाई देता है ?

सही जवाब – अँधेरा जितना बढ़ता है उतना ही हमें कम दिखाई देता है |

आभार : –

आशा करते है दोस्तों उपर्युक्त रोचक सवालों एवं पहेलियों में से बहुत से प्रश्नों का जवाब, आपको पहले से ही पता रहा होगा फिर आपने अपना कीमती समय हमारे इस लेख / Gk Online Test को दिया इसके लिए बहुत - बहुत धन्यवाद !

Disclaimer:-

Leave a Comment